good night love shayari
अपने आप से लड़ेगा,
तभी तो आगे बढ़ेगा,
Good Night
आज फिर से उनसे मुलाकात होगी,
ख्वाबों में अब रात फ़िर से आ गई,
Shubh Ratri
सुना है अब सुकून नहीं है,
यहाँ अब तो मन भी उदास हो चुका है,
शुभ रात्रि
लोगों का काम है हमें रोकना,
हम तो अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं,
Good Night
अब सुकून की नींद सो जाओ,
अब तुम्हें सताने वाले यहाँ कोई नहीं।
Shubh Ratri
आंख है तेरी भरी भरी सी अब इसे भी आराम दे दे,
अब तो रात भी सोने जा रही है।
शुभ रात्रि
तुझसे दूर मेरी तनहाई तुझे
इन अंधेरी रातों में पुकारती है।
Good Night
लगता है
डर अब तुझे सोच भर लेने से रातों में।
Shubh Ratri
ऐ मेरे हमसफ़र ये बता की मेरी
हसीन शामे कब आएंगी।
शुभ रात्रि
सारी दुनिया पीके पागल हुई है
और मैं पीने के बाद भी होश में हूँ।
Good Night
जाने क्यों डर सा लगता है मुझे अब तुझसे,
दूर मुझे दूरिया भी सताने लगी हैं।
शुभ रात्री
ये रात बड़ी काली है यहाँ मैं कैसे रहूं,
ये सोच मुझे खाए जा रही।
शुभ रात्री
तेरे ख्वाबों का मंजर शानदार हो,
ऐसी PRAY है ईश्वर से।
Good Night
ईश्वर तेरे जीवन में खुशियां भरपूर दे,
ऐसी ईश्वर से कामना है मेरी।
शुभ रात्री
तुझे चाँद कि चाँदनी मुबारक,
तुझे हर कुछ मिले जीवन में,
तुझे जीवन का हर पल मुबारक।
शुभ रात्री
इसे भी पढ़े:- True Love Shayari In Hindi 2 Lines