night shayari
दुनिया की सारी खुशी तुझे नए शुरुआत
के साथ मिले ऐसी प्रार्थना है इश्वर से।
Good Night
ये दीपक कि लौ है जो मुझे नीन्द मे भेजती है,
वरना रात ने तो सताने का ठान हि लिया था।
Shubh Ratri
इत्तेफाक कि बात है कि वो मुझमे समाती नहीं,
मैं रातो को उसके ख्वाबो मे आता जा रहा।
शुभ रात्री
बिना मुझसे बात किए सो रहे हो,
इसका भी हिसाब लिखा जाएगा याद रखना।
Good Night
प्यार करना है तो करो न इंतज़ार किसका,
अब तो ये रात भी ढलने आई।
Shubh Ratri
अपने सपनों को जीना सीख ले,
सुबह की धूप पर तेरे दस्तखत होंगे I
शुभ रात्री
तू चलना तो शुरू कर,
शहर किसी का भी हो,
नाम तेरा होगा I
Good Night
ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए बातों
से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है I
Shubh Ratri
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है I
शुभ रात्री
भूल होना प्रकृति है,
मान लेना प्रवत्ति है,
सुधारना संस्कृति है
Good Night
बदलाव ही एक मात्र ऐसी मार्ग है
जो जीत की ओर जाता है I
Shubh Ratri
जिनके पास इरादे होते हैं,
उनके पास बहाने नहीं होते I
शुभ रात्री
ज़िंदगी वो नहीं जो आपको मिलती है,
ज़िंदगी वो है जो आप बनाते हैं I
Good Night
वक्त पर अपनी गलती ना
मानना बहुत बड़ी गलती हैI
Shubh Ratri
जिद्द करना सीखो जो लिखा नहीं
मुकद्दर में उसे पाना सीखो
शुभ रात्री
इसे भी पढ़े:- Maa Shayari in Hindi