friends good night shayari
वक्त मुझे नहीं मैं वक्त को बदलूंगा I
Good Night
जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो अपने हिसाब
से जीने के लिए दो बार क्यों सोच रहे हो?
Shubh Ratri
जंग हथियार को लगता है
इरादों को नहीं
शुभ रात्री
बेहतरीन दिन बनाने के लिए
बुरी रातों से लड़ना पड़ता है I
Good Night
सपनों को पाने के लिए समझदार
नहीं पागल बनना पड़ता है
Shubh Ratri
तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा जिस
दिन तुमने अपने आप को ढूँढ लिए इस दुनिया के भीड़ में
शुभ रात्री
खुद का शिक्षक बन कर खुद को
पढ़ना ही सबसे बड़ा ज्ञान है
Shubh Ratri
दूसरों को सोता देख कर जो
आँखें पढ़ती हैं वही इतिहास रचती हैं I
Good Night
ढूंढोगे तो ही रास्ता मिलेगा,
यही मंज़िल की फितरत है I
शुभ रात्री
जिस चीज़ में दिल ना लगे
उसमें जान लगा दो
Shubh Ratri
छोटी सोच शंका को जन्म देती है
और बड़ी सोच समाधान को I
Good Night
कुछ करने की जूनून ही
इंसान को रात भर जगाती है
Shubh Ratri
रात हो या दिन अपने आप को
अच्छा बनाने में ही अपना वक्त खर्च करो
शुभ रात्रि
जिस दिन तुम अपनी गलती ढूंढ लोगे,
तो समझ लेना की तुम सही रह पे चल रहे हो
Shubh Ratri
नफरत से नफरत खत्म नहीं होती है,
प्रेम से होती है I
शुभ रात्रि
इसे भी पढ़े:- Safar Shayari In Hindi