Top 711+ Best Good Night Shayari in Hindi Love | शुभ रात्रि शायरी हिंदी में प्यार

good night ki shayari

जो आसानी से मिले वो ज्यादा
समय के लिए नहीं रहता
Good Night

जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की है,
उसने कभी कुछ नहीं सीखा है
शुभ रात्रि

जो हारने के लिए तैयार हो,
उसे जितने से कोई नहीं रोक सकता
Shubh Ratri

मेहनत करने की ताकत अक्सर
जिद्दी बनाने पर मिलती है
Good Night

काबिल लोग न तो किसी को दबाते है,
और ना ही किसी से दबते है I
Shubh Ratri

रात कि चांदनी मे चाँद नहाया हुआ है,
चलो हम भी इसमे डूबकी लगाते हैं!
शुभ रात्रि

रात काली आई देखो,
तुझमे मुझको बुलाती देखो।
Shubh Ratri

स्वप्न कोई रात का मन में गोते मार रहा और
मन में कोई अनगढ़ पक्षी दिन में तारे देख रहा..
Good Night

जैसे अमावस्या में पूर्णिमा की अनोखी रात है
तेरा मुझसे भी मिलना गज़ब बात है।
शुभ रात्रि

जब रात याद आउंगा मैं तब तकिए को सिर पे रखना तुम,
और आंख बन्द करते हि तुझको छूकर गुज़रु मैं।
Shubh Ratri

मैं भ्रमित पथिक रजनीचर हूँ,
मै लहरों में मोती ढूंढ रहा..
Good Night

हर सुबह एक उजाला लेकर
आए इस आस से शुभ रात्रि।

जैसे चाँद तारे रात में चमक रहे हैं,
वैसे हि मेरे जीवन में मेरा बचपना गोते लगा रहा..
Shubh Ratri

देखो फ़िर ये रात आई मुझे मेरी तन्हाई याद दिलाने,
अब न पक्षी शोर मचाएंगे न भौरे तान मिलाएंगे।
Good Night

क्या महक है तेरे फ़िज़ाओं में,
हर शाम तुझमे मेरा ज़िक्र छेड़ जाती है।
शुभ रात्रि

इसे भी पढ़े:- Facebook Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *