Top 711+ Best Good Night Shayari in Hindi Love | शुभ रात्रि शायरी हिंदी में प्यार

good night romantic shayari

अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना,
तुम अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना।
Shubh Ratri

आज ज़िन्दा हूँ कल भी रहूंगा,
अभी केवल रात आई है,
मैं कल फ़िर मिलूंगा।
Good Night

क्या हुआ इतने परेशान क्यों हो,
हर रात जैसी ये भी कट जाएगी।
शुभ रात्रि

कह गया कोई रात एक अजनबी से सपने
में एक जलजला सा आएगा, मैं चैन से सो गया
ये कहके कि सपना भी अच्छा जाएगा।
Shubh Ratri

हद तो तब हो गई जब वो मेरी न सुनकर
किसी और कि हो गई मैने भी चुपके से कह
दिया कि रात तो तेरी है पर सुबह तो मेरी हि होगी।
Good Night

शाम को मयखाने में तेरी राह ताक रहा था,
खो गया था सपने में और तेरा दीदार कर रहा था।
शुभ रात्रि

चलो अब सोते हैं,
कल फ़िर एक कहानी लिखेंगे।
Shubh Ratri

चाँद भी नज़दीक नज़र आएगा
जब सब कुछ अपने हाथ में हो।
Good Night

कामयाब होना है तो अभी का सोचो,
ना आने वाले कल का ना बीते हुए कल का।
शुभ रात्रि

लोग क्या सोचते हैं क्यों सोचना
अपना सोचो इतना काफ़ी होगा।
Shubh Ratri

निर्णय लो पर सावधानी से
अपने हित में न कि अनहित में।
Good Night

रात हो गयी चलो अब सोते हैं,
दिन ढल गया चलो अब रोते हैं।
शुभ रात्रि

चाँद को निहारता रहा मैं,
रात के अंधेरे में खुद को निखारता रहा मैं।
Shubh Ratri

ज़हन में कैद सभी जज़्बात रहते हैं,
रात आ गई चलो अब जाम लेते हैं।
Good Night

खुदा कि रहमत तुझ पर बरसे तमन्ना है
इतनी रब से दिन शानदार था तेरी रात भी लाजवाब गुजरे।
शुभ रात्रि

इसे भी पढ़े:- True Lines in Hindi Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *