299+ Best Gulzar Shayari In Hindi With Images | ग़ज़लों में वो बात पायी जाती है जो हम सोच भी नहीं सकते मगर सुनने के बाद अहसास होता है

heart touching gulzar shayari

तुम बदले तो हम भी कहाँ पुराने से रहे !!
तुम आने से रहे तो हम भी बुलाने से रहे !!

गलती बस एक ही हुई मुझसे !!
ज़िंदगी में. जिसने मुड़कर भी !!
ना देखा मैंने उसका इंतज़ार किया !!

यही तो ज़माने का उसूल है जरुरत हो !!
तो खुदा वरना बंदा फ़िज़ूल है !!

एक शख्स जो इतना सताता है !!
सुकून भी न जाने क्यों !!
उसी के पास आता है !!

motivational gulzar shayari

एक दिन तुम मुझे !!
इसलिए भी खो दोगे कि !!
हमारी रोज़ बात नहीं होती !!

मै तुझे बार बार इसलिए समझता हूँ !!
तुझे टुटा हुआ देखकर मै खुद भी टूट जाता हूँ !!

मोहब्बत की है तुम स बेफिक्र रहो !!
नाराज़गी हो सकती है !!
पर नफ़रत कभी नहीं होंगी !!

चाहने वालो को नहीं मिलते चाहने वाले !!
हमने हर दगाबाज़ के साथ सनम देखा है !!

हम अफ़सोस क्यों करे की कोई हमे ना मिला !!
अफ़सोस तो वो करे जिन्हे हम ना मिले !!

ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने !!
की पर किस्मत में दर्द लिखा !!
हो तो मोहब्बत कैसे न होती !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *