299+ Best Gulzar Shayari In Hindi With Images | ग़ज़लों में वो बात पायी जाती है जो हम सोच भी नहीं सकते मगर सुनने के बाद अहसास होता है

gulzar shayari images

जीना भूले थे कहां याद नहीं तुमको !!
पाया है जहाँ सांस फिर आई वहीं !!

मेरी आंखों ने पकड़ा है उन्हें कई बार रंगे हाथ !!
वो इश्क करना तो चाहते हैं मगर घबराते बहुत हैं !!

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने !!
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था !!

mohabbat gulzar shayari

दर्द भी वही देते हैं जिन्हे !!
हक़ दिया जाता है
वरना गैर तो धक्का लगने पर !!
भी माफ़ी मांग लिया करते हैं !!

बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की !!
बूँद को इस ज़मीन से,यूँ ही नहीं कोई !!
मोहब्बत मे इतना गिर जाता है !!

जब भी आंखों में अश्क भर आए !!
लोग कुछ डूबते नजर आए !!
चांद जितने भी गुम हुए शब के !!
सब के इल्ज़ाम मेरे सर आए !!

aasman shayari gulzar

कर जा कुछ ऐसा के जीने का अफसोस !!
बाक़ी ना रह जाए कर दिल की हर हसरत !!
पूरी कोई अरमान बाक़ी ना रह जाए !!

gulzar shayari on love in hindi

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है !!
उनके इंतजार में दिल तरसता है !!
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को !!
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है !!

जिंदगी मे सबको सबकुछ मिले बेशक़ !!
ये ज़रूरी नहीं हैं लेकिनजो मिला है उसकी !!
भी कहीं कोई चाहत बाक़ी ना रह जाए !!

मुसलसल बदलते दौरा से भी मै बख़ूबी !!
वाकिफ़ हूँ “निश़ात”सँभलना कहीं कोई !!
फिर भी नया तजुर्बा बाक़ी ना रह जाए !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *