Haldi rasm ki shayari in hindi with images
खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे तुम मेहँदी लगाती हो
बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
मेहंदी के धोके मत रह ज़ालिम निगाह कर तू
ख़ूँ मेरा दस्त ओपासे तेरे लिपट रहा है
haldi rasam quotes
लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है
लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ तो मिस्सी मुँह बनाती है
कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ तो मेहंदी रंग लाती है
कुश्ता-ए-रंग-ए-हिना हूँ मैं अजब इस का क्या
कि मिरी ख़ाक से मेहंदी का शजर पैदा हो
haldi rasam photo
पहले तो मोहब्बत की आजमाईश होगी
बाद में उसके नाम के मेहँदी की ख़्वाहिश होगी
उस बेवफा की अदाकारी तो देखो
पहले मेरा दिल तोड़ती है
फिर कहती है मेरा वो मतलब नहीं था
वो छा गये है कोहरे की तरह मेरे चारों तरफ
न कोई दूसरा दिखता है ना देखने की चाहत है