444 + Best Haldi Rasam Ki Shayari In Hindi with English images / हल्दी रस्म की शायरी

haldi rasam image

मोहब्बत जिसे हो जाए उसे मरने की जरूरत ही नहीं
जिंदगी खुद ही अलविदा कह देगी

मोहब्बत एक तरफा होती तो जुदाई भी सह लेते
दर्द तो इस बात का है की मोहब्बत उसे भी थी

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही दूर होता है दिल टूटकर बिखरते हैं
इस कदरजैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है

haldi rasam shayari in hindi

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ऐ बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता

दिल भर ही गया तो मना करने में डर कैसा
मोहब्बत में बेवफाओं पर कोई मुकदमा थोड़े ही होता है
भले ही किसी गैर की जागीर थीं वो पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो
मुझे मिलती तो कैसे मिलती किसी और के हिस्से की तक़दीर थी वो

सच कहूँ तो तेरी तलब तो आज भी है मुझे
मगर ख्वाहिशों के पीछे भागना छोड़ दिया मैंने

haldi rasam pics

मत पूछो की प्यार करने की क्या कीमत चुकाई है मैंने
खुद को दांव पर लगाकर अपने हाथों से अपनी हस्ती मिटाई है मैने

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी दिल की गहराई में
हमारी तस्वीर बस जाएगी ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो याद
रखना तलाश हम से शुरू होकर हम पे ही खत्म हो जाएगी

दूर रहकर भी जो समाया है मेरी रूह में
पास वालों पर वो शख्स कितना असर रखता होग

haldi rasam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *