444 + Best Haldi Rasam Ki Shayari In Hindi with English images / हल्दी रस्म की शायरी

haldi rasam dress

हर दिन आप ख़ुशी से मनाये !!
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं !!

नसीब से शादी हो गई आपकी आ !!
अब से व्यस्त हो जाएगे आप नई खुशियों के साथ !!

यादो की एक टोलीं लेकर हम यहीं सोचां करतें हैं !!
शादी करकें भुल न जाना हम अर्जं यहीं करते हैं !!

Shadi Card Shayari

हल्दी है चन्दन ह,रिश्तों का बंधन है
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनन्दन ह

गंगा की आंचल से सुरसरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान

मण्डप सज हुआ है महफिल यहाँ जमी है
हर कोई देख रहा है बस आपकी कमी है
खुशियों की रात होगी उत्सव जरा हट के होगा
मेरे यहाँ शादी है अंदाज जरा हट के होगा

Haldi rasm ki shayari

हल्दी लगाने का सोचा था
पर चुना लगा के चली गई

हल्दी चन्दन का लेप लगी है
बन्नो के रूप का धूप खिली है
खुशियों की शहनाई बजी है
आओ!सखी बन्नो कि ब्याह रची है

बड़ा वक़्त लगता है जल्दी से नहीं भरते
ये ज़ख्म दिलों के हैं हल्दी से नहीं भरते

haldi rasam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *