Haldi rasm ki shayari
हल्दी लगेगी तेल चढ़ेगा ढोल बजेगा
तंबू गड़ेगा शाही ढलेगी कंगना बंधेगा
दुल्हन बनके दोस्त हमारी डोली चढ़ेगी
उसका दिल लगता है लाल ग़ुलाब न रहा
उस दिल पर मेरे इश्क़ की हल्दी चढ़ि है शायद
देह मेरी हल्दी तेरे नाम की
बस इतना बता पिया आखिर क्या है
तेरे पास मेरे नाम की
Haldi rasm ki shayari in hindi with images
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में
जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच
में रोशन हो आप इस तरह दुनिया
में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच मे
आशा है कि आपके पास एक लंबा और सुखी प्यार भरा
दाम्पत्य जीवन होगा हमेशा एकदूसरे से बेहतर व्यवहार करेंगें
ताकि आप काजीवन खुशहाल हमेशा रहे शादी मुबारक हो
Haldi rasm ki shayari
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे
रसगुल्ले खाके पूड़ी भजिये खाके कॉफ़ी
पीके जाना जी हमारे प्यारे मामा चाचा
की शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए
पर्दो में न छिपाओ आंखों का तुम काजल
काश के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जा