Happy Roop Chaturdashi
Happy Roop Chaturdashi
जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करें!!


नरक चतुर्दशी के इस पावन अवसर पर आप सभी की
मनोकामनाएं पूर्ण हो नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं !!
दीप जलाओ अंधेरा मिटाओ इस नरक चतुर्दशी के त्यौहार पर
चारों तरफ खुशहाली फैलाओ हैप्पी नरक चतुर्दशी!!
लड्डू रमणीय दीये खूब सारी महक और हँसी मस्ती का एक
बड़ा भंडार ढेर सारी मिठाइयाँ असंख्य आतिशबाज़ी आपको
शुभकामनाएँ दिलकश और अंतहीन जश्न !!
दीए यूँ ही जगमगाते रहें सबके घर यूँ ही झिलमिलाते रहें!
साथ हों सभी अपने यूँ हीऔर सब ऐसे ही मुस्कुराते रहें!
अब वो दीपावली नहीं आती जब माँ घर की सफाई करते हुए
मेरी खोई हुई गेंद ढूढ देती थी हैप्पी छोटी दिवाली!!
रूपहले तुम्हारे चेहरे पर चौदहवी का चाँद मुस्काये
हो विष्णु की ऐसी कृपा स्वर्ग सा आनंद दे जाये!!
नरक के हों जाये बंद द्वार यमराज दे भय मुक्ति उपहार
बड़े आपका सौंदर्य अपा खिल खिला उठे परिवार!!
हैप्पी नरक चतुर्दशी व रूप चौदस
नरक के रास्ते ले जा रहा पाप तो हो जाये आप से दूर
जीवन पकड़े स्वर्ग की राह रूप निखरे आज भरपूर!!
हैप्पी नर्क चतुर्दशी व रूप चौदस
नजर उतारे यमलोक के सारे यमदूत सुन्दर लगो ऐसे की डरे
कब्रिस्तान के भूत किले मुंहासे धब्बे सब जाये तुमसे रूठ चतुर्दशी
पर लगो अकल्पनीय अद्भूत रूप चौदस व नर्क चतुर्दशी
की शुभकामनाएं !!
रूप चौदस का खिल खिलाये ऐसा रूप सौंदर्य के देवी रति
भी हो चकित समझ के अप्सरा देव दूत ले जायें स्वर्ग होके भ्रमित!!
चतुर्दशी को चेहरे की लिपाई पुताई ना करना जी इतनी अच्छी खासी
कि ले उड़े अपना समझ तुम्हे जंगली आदिवासी हैप्पी रूप चतुर्दशी!!
सजे रूप सौंदर्य अपार स्वर्गगामी हो यह संसार
पल पल हो आपका मजेदार सदा मुस्काते रहो सपरिवार
रूप चौदस व नर्क चतुर्दशी की शुभकामना !!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से हैप्पी नरक चतुर्दशी!!
रूप चतुर्दशी को लगे इतनी सुन्दर!
कि देख एक तक सब बिल्ली बन्दर
मिले आपको पति ऐसा स्वच्छ सिकंदर
जो लेता हो सफाई करने का ही टेंडर!!
चेहरे के साथ मन भी उठे दमक!
चौदहवी का चाँद दे ऐसी चमक
सौंदर्य संग यौवन की भरमार
लाये नित दिन नई बहार!!
जीवन में मिले हर पाप से मुक्ति
मिले प्रभु की ऐसी अनुपम भक्ति!
जीवन का पल पल चन्दन हो जाये
स्वर्ग की तुम्हारे बदन में सुगन्ध हो जाये
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
अकाल मृत्यु से मुक्ति तथा स्वास्थ्य सुरक्षा की कामना
हेतु मनाये जाने वाले पर्व नरक चतुर्दशी की
हार्दिक शुभकामनाएँ!!
काली चौदस मनाएं!
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना पूरी होती पाएं!
काली चौदस की शुभकामनाएं!!
पल-पल से बनता है एहसास!
एहसास से बनता है विश्वास!
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्ते से बनता है कोई खास,
आपको छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!