290+ Best Hindi Shayari With Images | नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए

bewafa shayari hindi

यहाँ सतत संघर्ष विफलता !!
कोलाहल का यहाँ राज है !!
अन्धकार में दौड़ लग रही !!
मतवाला यह सब समाज है !!

ज़िन्दगी एक संघर्ष है !!
लेकिन नज़ारा शानदार है !!

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है !!
लेकिन जीने के लिए #संघर्ष करना और भी #मुश्किल है !!

सपनों में और सफलता में !!
सिर्फ एक ही फासला है !!
और वह है कड़ी मेहनत का !!

अपने लक्ष्य पर दृढ़तापूर्वक कार्य करते रहना ही !!
सफलता का एकमात्र रहस्य है !!

कोई भी व्यक्ति बहुत सी बड़ी असफलताओं !!
के बाद ही सफल हुआ है !!

gulzar shayari in hindi

अपनी सफलता से ज्यादा !!
हम अपनी हार से सीखते हैं !!

एक ऐसा कुत्ता जिसके पास हड्डी होती है !!
वह किसी दोस्त को नहीं पहचानता!!

आगे का रास्ता उन लोगों से पूछना चाहिए !!
जो गंतव्य से लौटकर आ रहे हैं !!

सफलता उन्हीं को मिलती है !!
जो सफलता पाने के लिए !!
प्रयास शुरु करते हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *