290+ Best Hindi Shayari With Images | नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए

attitude shayari in hindi

सिर्फ सूकून ढूंढिए ज़रूरते !!
कभी पूरी नहीं होती !!

जिंदगी में सारा झगड़ा ख़्वाहिशों का हैं न तो किसी !!
को गम चाहिए और न ही किसी को कम चाहिए !!

इरादे हमेशा साफ होते हैं इसिलीए !!
कई लो मेरे खिलाफ होते है !!

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो क्योंकि !!
बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है !!

सोचा नहीं कि वक्त ऐसा भी आएगा फूर्सत !!
सबको होगी पर मिल कोई नहीं पाएगा !!

life shayari in hindi

कुछ सच तो हम पहले से जानते थे बस देखना !!
चाहते थे कि लोग झूट कहाँ तक बोल सकते हैं !!

सच बोलने के लिए कोई तैयारी नही !!
करनी पड़ती सच हमेशा दिल से निकलता है !!

अंहंकार न पालिये जनाब वक़्त !!
के समंदर में कई सिकंदर डूब गए !!

best hindi shayari

झूठ की खरीददारी ज्यादा दिन तक नही !!
टिकती सच एक ही सही, अंत तक साथ देता है !!

वो बुलंदी किस काम की जनाब !!
इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये !!

475+ Short Love Shayari In Hindi For Gf 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *