funny shayari in hindi
एक नया दिन नयी ताकत और !!
नए विचार के साथ आता है !!
एक मिनट की सफलता बरसों की !!
असफलता की कीमत चुका देती है !!
इस पल में अपना बेस्ट करना आपको !!
अगले पल में बेस्ट जगह पर पहुंचा देता है !!
hindi shayari
यदि हार की कोई सम्भावना ना हो तो !!
जीत का कोई अर्थ नहीं सफलता की राह !!
और असफलता का मार्ग लगभग एक जैसे ही है !!
कभी-कभी हम धागे ही इतने कमज़ोर चुन लेते हैं !!
कि पूरी उम्र ही गाँठ बांधने में गुज़र जाती है !!
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें लेकिन !!
उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो !!
इंसान तारों को तब देखता है !!
जब जमीं पर कुछ खो देता है !!
friendship shayari in hindi
टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाएं !!
उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं !!
संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है !!
जिसका जहर उसके शब्दों में है !!
यकीन करो जो तुम्हें भूल चुका है वो भी याद करेगा !!
बस उसके मतलब के दिन आने दो !!