290+ Best Hindi Shayari With Images | नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए

romantic shayari in hindi

जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है उसके !!
द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है !!

जिसके पास उम्मीद और आस है !!
वो ज़िन्दगी के हर इम्तेहां में पास हैं !!

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो सुबह !!
उनकी भी होती है जिनको कोई याद तक नहीं करता !!

समय जब फैसला करता है तब !!
गवाहों की जरूरत नहीं होती !!

सिर्फ वो लोग आपकी परवाह करते हैं जो !!
आपको तब भी सुन सकते है, जब आप चुप होते है !!

good morning shayari in hindi

बड़ी चालाक होती है ये ज़िदगी हमारी !!
रोज नया कल देकर उम्र छिनती रहती है !!

best hindi shayari

कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए !!
भीड़ साहस तो देती है, मगर पहचान छिन लेती है !!

पानी भी क्या अजीब चीज है नजर उनकी !!
आँखों में आता है जिनके खेत सूखे है !!

झूठ इसलिए बिक जाता है क्योंकि सच !!
खरीदने की हैसियत सबकी नही होती !!

मन में वहम हो तो निकाल देना !!
ना यारों की कमी है ना जिगर की !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *