290+ Best Hindi Shayari With Images | नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए

dosti shayari in hindi

न जाने कितने ही रिश्ते खत्म कर दिये !!
इस भ्रम ने कि मैं सही हूं, सिर्फ मैं ही सही हूं !!

हर चीज में फर्क करना अच्छी बात नहीं !!
कुछ चीजें अलग होकर ज्यादा खूबसूरत लगती है !!

new hindi shayari

लोग बहुत अच्छे होते हैं अगर !!
हमारा वक़्त अच्छा हो तो !!

वक्त जब शिकार करता है !!
हर दिशा से वार करता है !!

क्रोध हमेशा मूर्खता से शुरू होकर !!
पश्चाताप पर समाप्त होता है !!

ताश का जोकर और अपनों की !!
ठोकर अक्सर बाजी घुमा देते हैं !!

hindi shayari in english

गुरुर किस बात का साहब आज !!
मिट्टी के उपर तो कल मिट्टी के निचे !!

जब लोग परेशां हो जाते हैं !!
काफी हद तक इंसां होते हैं !!

बहुत दुर तक जाना पड़ता है सिर्फ यह !!
जानने के लिए..कि नज़दीक कौन है !!

गरीबों का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिये !!
क्योंकि गरीब होने में वक़्त नही लगता !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *