Top 988+ Best Holi Shayari Status in Hindi images Download | होली शायरी स्टेटस

happy holi images shayari

खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए,
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए।
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।

सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली।
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।

रंगों के त्यौहार में भरें ख़ुशी के रंग,
हर दरवाजे पर बजे होली की मृदंग।
ये होली बीते आपकी,
आपके चाहने वालों के संग।

गुलाबी ठंडक में आया,
होली का त्यौहार।
रंगों की बारात चली है,
खुशियों की आई बहार।

इस होली में तन मन रंग डाले,
हर किसी को अपने गले लगायें।
मन में न रखें बैर भाव का मैल,
आओ सब मिलकर होली मनाएं।
“होली की शुभकामनाएं”

गुलाल का रंग गुब्बारों कि मार,
गुलाबी सर्दी खुशियों कि बहार।
गुझिया की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं”

आ गयी होली फिर लेकर भाई चारे का सन्देश,
एक सूत्र में बंध जाये अपना सारा भारत देश।
गले मिलें हम एक दूसरे के, छोड़े द्वेष भाव,
करे तरक्की देश हमारा बना रहे सद्भाव।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं”

तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले।
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।

नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा।
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।

लाल हरे सब रंग रखें हैं,
जो भी चाहिए ले ले तू।
मेरे पास स्टाक पड़ा है,
इसकी फिकर न करियो तू।

तू भीगी भीगी फिर रही है,
तुझको फैन लगा के सुखा दें।
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले।

ऐ खुदा आज कुछ तो रहम करदे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
लगवा दे इन्हें किसी लड़की के हाथो रंग,
कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे।

मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के,
हमसे तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के।

मुंह पर नकाब-ए-ज़र्द हर इक ज़ुल्फ पर गुलाल,
होली की शाम ही तो सहर है बसंत की।

मुहय्या सब है अब अस्बाब-ए-होली,
उठो यारों भरो रंगों से झोली।

इसे भी पढ़े:- True Lines in Hindi Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *