689+ Best Instagram Shayari in Hindi English with images download


Instagram Shayari

गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं,
शेर सिचुएशन के हिसाब से काम करता हैं..!!

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं..!!

हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,
उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के..!!

Instagram Shayari

instagram shayari 2 line

जो मेरे मुकद्दर में हैं वो खुद चलकर आएगा,
जो नहीं हैं उसे अपना खौफ लाएगा..!!

रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं
इसे भी ज़रूर हरायेंगे..!!

स्टेटस का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी है
अल्फाज मेरे गुलाम है बाकी
रब और मेरे DOSTO की महेरबानी है..!!

इसे पढ़े:- Instagram Post Shayari


Instagram Shayari Hindi

पुरे Shahar में नाम चलता है Photo छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिये हमको हाथ लगाने में..!!

हम से मुकाबला करना हैं
तो अपनी सोच को Update,
और औकात को Upgrade करो..!!

हमें शादी का कोई शौक नहीं है कसम से,
ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है कि मम्मी चाहिए..!!


instagram shayari post

घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,
क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और
भाव में किसी को देता नही..!!

फूल जब कभी उसने छू लिया होगा,
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे..!!

इतना भी कीमती ना बना अपने आप को,
हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं..!!


Shayari For Instagram Post

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे..!!

कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा
बनने की लेकिन उसे यह पता होना चाहिये
कि शेर बनाए नही जाते पैदा हुआ करते हैं..!!

Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे..!!


new post instagram shayari

जितनी मरोड़ तुझमे है उससे ज्यादा मरोड़ हम
अपनी मुछो में रखते हे..!!

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता..!!

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे..!!

Gangster Shayari


Instagram Attitude Shayari In Hindi Images

शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए..!!

वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के समझ नहीं आता,
कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ..!!

जो नहीं हो सकता वही तो करना है..!!


hashtags for instagram shayari

वैसे हम रहते तो है Simple Type के पर जब
हम Mood मे होते है तो सुलतान भी Salute ठोकता है..!!

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है..!!

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती..!!


Instagram Sad Shayari

उसका रुप भले ही लाखो मे एक हो,
पर मेरा कमीनापन करोडो मे एक है..!!

एक लड़की‬ आकर बोलती है मुझे आपसे मिलना है,
मैने बोला ये ले पगली टोकन और लाइन मे लग जा..!!

जितना दिमाग लड़कियाे में होता है,
उतना तो मेरा खराब रहता है..!!


attitude bio for instagram shayari

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए..!!

Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे..!!

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *