689+ Best Instagram Shayari in Hindi English with images download


Instagram Shayari

आजमाया है आज फिर हवाओं ने तो
गिला कैसा वो कौन सा दौर था जब
आंधियो ने चिरागों के इम्तिहान न लिए..!!

सुन पगली जिस दिन अपना ईक्का चलेगा,
उस दिन बादशाह तो क्या उसका
बाप भी अपना गुलाम बनेगा..!!

अपनी खुबसुरती पर इतना घमंड मत कर पगली,
क्योंकी हम वो हैं जो घमंड जेब में लिये घुमते हैं..!!

Instagram Shayari

hindi captions for instagram shayari

वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हूँ,
जब दिमाग खराब होगा तो हिसाब पल पल का लूँगा..!!

नही चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं,
भीख मांगकर जीना मेरी फितरत में नही..!!

महसूस कर रहे हैं तेरी लापरवाही कुछ दिनों से,
याद रखना अगर हम बदल गये
तो मनाना तेरे बस की बात नही..!!


Hindi Shayari Instagram

ए लडकी तु तेरे ‪Attitude‬ का फोटो खींचकर ‪OLX‬ पर बेच दे,
क्योंकि हम पुरानी चीजे पसंद नही करते..!!

प्यार हे तो ठीक है अगर Attitude है,
तो Baby तु अपने घर मे ही ठीक है..!!

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है..!!


Instagram Hindi Shayari

Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे..!!

घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़
से भी ज्यादा खतरनाक होती है..!!

कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा
बनने की लेकिन उसे यह पता होना चाहिये
कि शेर बनाए नही जाते पैदा हुआ करते हैं..!!


instagram post shayari

मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा है
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी है..!!

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं..!!

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है..!!

इसे भी पढ़े:- Suvichar In Hindi


instagram post shayari attitude

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!!

एक बार ‪Click‬ करके तो देख,
बिना ‪Laoding‬ लिए सीधे ‪Dil‬ मे उतर जाऊंगा..!!

ज्यादा ‪Smart बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्योंकि मेरे ‪बाल‬ भी तेरे औकात‬ से लंबे है..!!


Instagram Shayari Attitude

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे..!!

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है..!!

तेरे ‪Attitude‬ से लोग जलते होगे,
मगर मेरे ‪Attitude पर तो लोग मरते है..!!


Instagram Shayari Attitude

अब AVAILABLE नहीं,
VALUABLE बनना है मुझे..!!

आजकल इसलिए खामोश रहता हूँ,
कि अगर बोल उठा तो धज्जियाँ उड़ा दूँगा..!!

दुनिया क्या सोचेगी,
ये मै कभी नहीं सोचता..!!


Shayari On Instagram

शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल मे चुनाव नही होते..!!

बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है..!!

घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,
क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और
भाव में किसी को देता नही..!!


instagram bio shayari

बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है..!!

लोग जिन चीज़ों का खौफ रखते है,
हम उन चीज़ों का शौंक रखते है..!!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए..!!


Instagram Best Shayari

तेरी अकड़ में कुछ इस तरह से तोड़ूँगा,
यकीन रख कहीं का नही छोड़ूँगा..!!

हमारी इज़्ज़त है लोगों में,
औकात तो कुत्तों की होती है..!!

चुप हूँ चुप ही रहने दो बोल पड़ा तो
बहुत से चेहरों को नफरत हो जाएगी..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *