Instagram Shayari
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!!
ये तो हम है जो अपना प्यार निभा रहे है,
जिस दिन छोड़कर चले गए,
औकात पता चल जायगी तुझे..!!
गन सिर्फ रखते ही नहीं बल्कि चलाना भी जानते है,
तू अपनी औक़ात में रह वरना उडाना भी जानते है..!!
Shayari For Instagram
कुछ जानना हो मेरे बारे में तो मुझसे रूबरू हो
जाना बिना कुछ जाने यु वहम ना पाल लेना..!!
देख पगली मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,
एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है..!!
हम पैदाइश ही उस कुल के हैं,
जिनका ना तो खून पानी है
और ना दिल कमजोर है..!!
instagram sad shayari
हम हैं देशी ग्वार जिनमें खून की रवानी कम,
और Attitude की रफ़्तार ज्यादा है..!!
Attitude हड्डियों में होना चाहिए,
दिमाग में तो लड़कियों के भी भरा हुआ है..!!
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं..!!
Hindi Shayari For Instagram
दुनिया चाहे कुछ भी कहे पर मैं अपने दिल की मानूँगा,
एहसान की मंजिल छोड़ कर मैं Attitude की राह चुनूँगा..!!
इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए,
ना बोलना बहुत ज़रूरी है..!!
अकड़ की भी औकात होती है..!!
instagram photo post shayari
दहशत हो तो शेर जैसी वरना खौफ
तो गली के कुत्ते भी पैदा कर देते है..!!
Attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा,
शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा..!!
बहुत कर लिया शेरों ने राज़ अब आई है
मेरी बारी अब मैं करूँगा आज शिकार
instagram post shayari love
अरे स्टेटस डाल के तू क्या मुझे Impress करेगी !!
तू जिस Page से Status Copy करती है !!
न उसका Admin भी हमारे ही Status Copy करता है !!
तेरे कॉलेज में इतनी लङकियाँ नही आती होंगी !!
जितनी मुझे रोज I Love u कह जाती है !!
मेरे AttiTude पर मत जाना तुम्हारे समझ नही आयेगा !!
दिल से मत समझना वरना दिल ही निकल जायेगा !!
Instagram New Post Shayari
वैसे तो मेरी कोई Girlfriend नही है !!
लेकिन जब शायरी लिखता हूँ, तो ऐसा लगता है !!
जैसे पाँच छ छोड़कर चली गयी हो !!
इतना Attitude मत दिखा पगली वरना !!
जैसे रोज स्टेटस चेँज करता हुँ !!
वैसे ही तुझे भी Change कर दुँगा !!
उसे समझ नही इतनी दुनियादारी की
वो हर शख्स को अच्छा समझ लेती है..!
Instagram shayari
जिंदगी का खेल बड़ा ही अलबेला है
वक्त के सितम से हर कोई उलझा है..!
तेरे धड़कते दिल की मैं धड़कन बन जाऊं
इस कदर तुमसे मैं इश्क फरमाऊं..!
सोशल मीडिया का बड़ा ही फसाना है
हर युवा इस प्लेटफार्म का दीवाना है..!
instagram post shayari in english
इंस्टाग्राम प्लेटफार्म बहुत ही खास है
प्रेमी दिलो के ये बहुत ही पास है..!
खत भेजकर खता कि हमने
दिल तोड़ कर सजा दी तुमने..!
कभी खामोश निगाहो को पढ़कर देखिएगा
इबादत में भी नजर वो बेशुमार होगी..!