Instagram Shayari
अच्छी सी लगने लगी है
खामोशी इन अल्फाजों से
मेरा अब कोई वास्ता नही..!
लिख दूं किताब सब के अरमानो की
इतना काबिल में भी इंसान नही बना
जलते अरमानो का तेरे शहर में जिंदगी
आज तक कोई कब्रिस्तान नही बना..!
तुझे गिराने वाले तेरे साथ खड़े है यही है जो
तुझ से तेरी खैरियत पूछते है..!

Instagram shayari in hindi
कभी खामोश निगाहो को पढ़कर देखिएगा
जनाब इबादत में भी नजर वो बेशुमार होगी..!
लिख दूं किताब सब के अरमानो
की ए जिंदगी इतना काबिल मैं इंसान नही बना..!
आजकल महबूब के अरमान बड़े महंगे है
बाजारो में इनके मनाने के सामान बड़े महंगे है..!
Instagram Attitude Shayari
तेरी नजर कही और है मेरा इशारा कही और है
तेरा रूठ जाना और है मेरा तुझे मनाना और है..!
हर एक को पसंद आऊं तो कला नहीं मुझ में
कुछ लोगों के काम आऊं वो बात है मुझ में..!
मोहब्बत में मिलकर ऐसा कोई काम करे
की सारी दुनिया हमारे प्यार को सलाम करे..!
Instagram bio shayari
जला के जो इश्क की शमा
रोशन किया मोहब्बत को
बूझे हैं दिल उसकी उल्फत में..!
होठों से अब तक भी खुशबू आती है
हाय मैंने किस का माथा चूम लिया..!
क्या बताऊं कि खुद से कितना इश्क करते है
यू समझे की तनहाई में ज्यादा खुश रहते है..!
Instagram Post Shayari
मेरे लिए एहसास था मैंने जिंदगी काट ली
तुम्हारे लिए एक रिश्ता था तुमने उसे तोड़ दिया..!
कभी खामोश निगाहो से पढ़कर देखना
मेरे दिल को इसमे तुम ही तुम नजर आओगे !
जिंदगी को में अपने अंदाज में जीता हूं
इश्क और लड़की से दूर रहता हूं !
Instagram shayari hindi
इस्माइल करना करना मेरी अदा है
जो इसको इश्क समझे वो सबसे बड़ा गधा है !
मेरी हर बात par मुस्कुराया करती थी वो
इश्क हुआ तुमसे और जुबान खामोश हो गई !
तुमसे जो मोहब्बत की थी वह अब किसी और से ना होगी
तेरी चाहत इस दिल से अब कम ना होगी !
instagram captions for boys
यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया
और लोग कहते है हमें भूल गए हो तुम !!
सुकून ढूंढिए जनाब ज़िंदगी की जरूरतें
कभी खत्म नहीं होंगी !!
शतरंज में वज़ीर और ज़िंदगी में ज़मीर
अगर मर जाए तो खेल ख़त्म समझिए !!
caption for instagram photo
अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद है !!
मेरा Attitude तो मेरी निशानी है
तु बता तुझे कोई परेशानी है !!
आदते बुरी नहीं हमारे शौक ऊँचे हैं वरना
किसी ख्वाब की इतनी कहाँ औकात कि
हम देखे और पुरा ना हो!!
hindi captions for instagram
खामोशियाँ ही बेहतर हैं
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं !!
ठोकरें खाता हूँ पर शान से चलता हूँ
में खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूँ !!
इन शब्दो में तलाश ना करना मेरे वजूद को
मैं उतना लिख नही पाता जितना महसूस करता हूँ !!
instagram attitude captions
समुन्दर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान !!
एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से
ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी है !!
मेरे कड़वे अल्फ़ाज़ चुभ गए तुम्हे
साफ दिल नही नज़र आया !!