689+ Best Instagram Shayari in Hindi English with images download


Instagram Shayari

कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए
कमाने के चक्कर में !!

मैं वक्त के साथ अपने शौक बदलता हुँ
दोस्त नही !!

दिल का दरिया बह ही गया
आखरी बिस्किट चाय में ही रह गया !!

Instagram Shayari

caption for instagram attitude

कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते !!

तुम समंदर की बातें करते हो जनाब
लोग आँखों में डूब जाया करते है !!

जख़्म खरीद लाया हूँ इश्क-ए-बाजार से
दिल जिद कर रहा था मुझे मोहब्बत चाहिये !!


instagram captions for girls in hindi

शेर को सवाशेर कहीं ना कहीं ज़रूर मिलता है
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी है !!

ज़िंदगी में तन्हा हुँ तो क्या हुआ
तुम देखना मेरे जनाज़े में
सारा शहर मेरे साथ होगा !!

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग
पर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे !!


Instagram Shayari Attitude

मशहूर होने का शौक नहीं है
लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है !!

जो लोग दिल से उतर गये
फिर क्या फर्क पड़ता है
इधर गये या उधर गये या मर गये !!

thoughts for instagram post

हम-हम हैं तुम-तुम हो ना हम कम हैं
ना तुम कम हो !!


Instagram Shayari In Hindi

तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या
इश्क का रंग चढ गया है तुम पर !!

अगर अपनी ही आँखे बंद हो
तो फिर अंधेरे पे गुस्सा नही करते !!

इस दुनिया मैं कोई भी स्थायी नहीं हैं
सब राही हैं !!


status for instagram in hindi

धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते है
पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती है !!

जरुरत है कुछ नए नफरत करने वालो की
पुराने वाले चाहने लगे है मुझे !!

ना जलने की आदत है ना जलाने का मन
आना है तो आओ वरना भाड़ में जाओ !!


instagram love quotes in hindi

वक्त वक्त की बात है आज आपका है तो
उड लीजिये कल हमारा होगा तो सीधा उडा देंगे !!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है !!

हमारा जीने का तरीका थोडा अलग है
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !!


Instagram post status hindi

खुले आम दुश्मनी कर लों
पर दिखावे की दोस्ती ना करो !!

ऑनलाइन दुनिया का जमाना है
इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश डीपी लगाना है..!

तेरे प्यार से मेरे वजूद को मिली है शोहरत
वरना तेरी कहानी से पहले मेरा ज़िक्र कहाँ था !!


Shayari Captions For Instagram

यह एक खूबसूरत पल था
पर क्या करे वो कल था !!

तुझे दी हुई चिट्ठी रात भर ऐसे ही रहती है
तुझे दी हुई चिट्ठी रात भर ऐसे ही रहती है
जैसे कल मेरी परीक्षा है !!

मैं जाता हूँ तुम कहाँ हो मैं देख रहा हूँ तुम कहाँ हो
वैसे तो ज़माने में हज़ारों लड़कियाँ होती हैं
मैं वहाँ पहुँचता हूँ जहाँ तुम हो !!


Instagram Bio Shayari

आपको जो कुछ भी मिला जीवन में मैं उसी में खुश हूं
मैं तुम्हारे लिए भगवान से झगड़ा नहीं करता.!

चिंता मत करो अगर मैं अकेला हूँ
प्यार है तो प्यार मत करो।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है !!
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *