love life shayari hindi
ज़रा अपनी नज़रो को टिकाओ हमारी नज़रो पर !!
देखना इन नज़रो में नज़र तुम ही आओगे !!
कागज़ कोरा था मेरे मन का !!
वो जैसे ही आये तो नाम लिख दिया उनका !!
मेरे होठों पे मुस्कान उनके होने से है !!
और मेरी आँखों में आंसू उनको खोने से है !!
जब से वो मेरे दिल में समाने लगी है !!
तभी से मेरी खुशियां वापिस मेरे पास आने लगी है !!
उनसे मुलाक़ात में तेजी से दिल धड़कता है !!
क्या यही वो असर है जिससे मोहब्बत का पता चलता है !!
love life gulzar shayari
सम्भल कर चल रहे थे हम तो !!
फिर ना जाने कैसे टकरा गए उनसे !!
सिलसिला मेरी खुशियों का यु ही चलता रहेगा !!
बशर्ते तुम मेरे साथ यु ही चलते रहना !!
छोड़ कर हाथ नरमी ये कहती है सब के सामने !!
अभिक तक गैर मरहूम तुम्हारी कुछ नहीं लगती !!
वक़्त अगर एक सा होता !!
तो इंसान की पहचान कैसे होती !!
हर इंसान अपनी ज़ुबान के पीछे छिपा हुआ है !!
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो !!