233+ Best Love Shayari Status In Hindi download | तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह मत पूछना मालूम नहीं मुझे

punjabi shayari status love

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है !!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है !!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से !!
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है !!

जब कोई ख्याल दिल से टकराता हैं !!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है !!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है !!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है !!

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं !!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं !!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में !!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं !!

Love Shayari Status In Hindi

प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता!!
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता !!
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की !!
उस के बिना जिया नहीं जा सकता !!

कभी किसी से प्यार मत करना !!
हो जाये तो इंकार मत करना !!
चल सको तो चलना उस राह पर !!
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना !!

love whatsapp status shayari

वफ़ा का लाज हम वफा से निभायेगें !!
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे !!
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से !!
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे !!

आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई !!
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई !!
हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी !!
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई !!

इश्क है वही जो हो एक तरफा !!
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है !!
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ !!
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है !!

Love Shayari Status In Hindi

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो !!
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो !!
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू !!
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !!

कोई चाँद से मोहब्बत करता है !!
कोई सूरज से मोहब्बत करता है !!
हम उनसे मोहब्बत करते हैं !!
जो हमसे मोहब्बत करते हैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *