233+ Best Love Shayari Status In Hindi download | तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह मत पूछना मालूम नहीं मुझे

sharechat love shayari status

जागना भी कबूल हैं !!
तेरी यादों में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो सुकून है !!
वो नींद में कहाँ !!

तेरे दिल का मेरे दिल से !!
रिश्ता अजीब है !!
मीलों की दूरियां !!
और धड़कन करीब है !!

Love Shayari Status In Hindi

कभी तुम्हरी याद आती है !!
तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है !!
मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें !!
बेहिसाब आते है !!

कैसे अजीब लोग बसते हैं !!
तेरे शहर में !!
शौक ए दोस्ती भी रखते हैं !!
और याद भी नहीं करते !!

दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा !!
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !!

shayari status hindi love

आपकी परछाई हमारे दिल में है !!
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं !!
आपको हम भुलाएं भी कैसे !!
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं !!

आज हद हो गयी प्यार की !!
और तेरे इंतज़ार की !!
तुम आयी ना वादा करके !!
घडी गुज़र गयी बहार की !!

love shayari fb hindi status

अक्सर जब हम उनको याद करते हैं !!
अपने रब से यही फरियाद करते हैं !!
उम्र हमारी भी लग जाए उनको !!
क्योंकि हम उनको !!
खुद से भी ज़्यादा प्यार करते है !!

दिल का क्या कसूर होता है कसूर तो आँखो का होता है !!
प्यार आँखो से होता है ,और दर्द दिल को होता है !!

कुछ कर अब मेरा भी !!
इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत !!
हर रात वो याद आता है !!
और मुझसे सोया नहीं जाता !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *