love shayari status video download sharechat
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत !!
एहसास है दूर होकर भी लगता है !!
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है !!
तू ही सादगी तू ही मुस्कान है !!
जी चाहता है बस यही कहता रहूं !!
तू ही मेरी तमन्ना तू ही मेरी प्यार हैं !!
जादू है तेरी हर एक बात में !!
याद बोहोत आते हो दिन और रात में !!
कल जब देखा था मैने सपना रात में !!
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में !!
fb status shayari love
न जाने तेरा साथ कितने ख्वाब !!
सजाए बैठे है तुझे आपनी ज़िन्दगी !!
तुझे आपनी दुनिया बनाए बैठे हैं !!
हर मोहब्बत मुकम्मल हो !!
जरूरी नहीं आखिर मिसाल !!
अधूरे इश्क की ही दी जाती है !!
ये दूरी से भी बहुत प्यार हैं मुझे !!
तुम मेरे पास हो या ना हो !!
तुम्हारी एहसास से भी प्यार है मुझे !!
कहते हैं मोहब्बत सिर्फ एक बार !!
होती है लेकिन जब भी मैं तुमसे !!
मिलता हूं मुझे हर बार होती है !!
Love Shayari Status In Hindi
प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है !!
वरना आज के ज़माने में !!
एक के बाद दूसरा तैयार है !!
तमन्ना बस इतनी सी हैं !!
जब भी किसी को चाहने का !!
सवाल आए दिल को बस तेरा ही ख्याल आए !!
आज अपनी अधूरी कहानी को !!
पूरी करने की कोशिश करते हैं !!
थोड़ा तुम बदलना थोड़ा हम !!
बदलने की कोशिश करते हैं !!