Latest Muslim Shayari
तेरी खाई मेरे सर की झूठी कसमें !!
मुझे अक्सर आकलक बीमार रखती हैं !!
ज़िंदगी को खुद के हिसाब से चलाओ !!
कभी ज़िंदगी के हाथों ना चलते जाओ !!
muslim shayari dp
तुम बैठी हो मेरे साथ और कहो क़बूल है !!
यह दिन ना जाने अब और कितनी दूर है !!
रात दिन एक कर बनाया आशियाना ठहरने को !!
पर दिल अब भटकते रहने को करता है !!
और कितनी बार तोड़ोगे यह मेरा दिल !!
एक हद्द के बाद तो खुदा भी मौत दे देता है !!
muslim shayari photo
भूल जाती है वो अक्सर मुझसे बात करना !!
मैं पूरा दिन उसकी कॉल का इंतज़ार करता हूँ !!
बस तुम्हारी खुशी मायने रखती है !!
हम तो तुझे देख भी खुश हो लेंगे !!
कौन कहता है दुआ से कुछ नहीं मिलता !!
मांगने का तरीका हो तो क्या नहीं मिलता !!
muslim shayari in urdu
अल्लाह हर दुआ आपकी पूरी करेगा !!
बस झुक कर एक बार माँग कर तो देखो !!
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से !!
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है !!