मुस्लिम शायरी लव
मीठी मीठी जब दोनों में बातें होने लगी !!
फिर दुनियाँ से छुप कर मुलाकातें होने लगी !!
muslim shadi card shayari
प्यार हमारा जब परवान चढ़ने लगा !!
तब कोई तीसरा हमें जुदा कर गया !!
मोड़ मोड़ पर ज़िंदगी में मुश्किलें मिलती है !!
बस उन्हें अनदेखा करते आगे बढ़ते जाना तुम !!
ज़िन्दगी की डोर को किसी बेवफा के हाथ न थमा देना !!
यह ज़िंदगी तुम्हारी है इसे खुद ही तुम चलाते रहना !!
muslim shayari in hindi
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश !!
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
अब कोई ख्वाब दिल में उतरता ही नहीं !!
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का !!
कभी मेरा दिल मोम का हुआ करता था !!
पर तूने इसे पत्थर का बना दिया !!
muslim attitude shayari
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !!
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !!
किस्से खास थे तुम्हारे जब तुम पास थे हमारे !!
अब सिर्फ तुम्हारी यादें हैं अब सिर्फ तुम्हारी बातें हैं !!
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें !!
के कानों कान किसी को खबर नही होती !!