211+ Best New shayari In Hindi | आईना देखकर तसल्ली हुई हमें भी कोई जानता है

new funny shayari

इस दुनिया की भीड़ में कोई भी किसी !!
का नहीं हो पाता है पैसे की क्या बात करें !!
इंसान भी यहाँ बिक जाता है !!

काश कोई होता काश कोई होता जो !!
गले लगा कर कहे की पागल रोया ना !!
कर मुझे भी तेरे दर्द से दर्द होता है !!

ना खूबसूरत ना अमीर ना शातिर बनाया था !!
मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था !!

attitude shayari new

पहले ज़मीं बाँटी फिर घर भी बँट गया !!
इनसान अपने आप मे कितना सिमट गया !!

दिल तो टुटा है हमारा हज़ारों मर्तबा पर इतना !!
दर्द ना हुआ कभी इस बार प्यार में जो दिल टूटा !!

मैंने दिल को भी सिखा दिया औकात में रहना !!
वरना जिद्द करता था उसकी जो नसीब में नहीं !!

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो !!
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए !!

happy new year odia shayari

नजाकत ले के आँखों में वो उनका देखना तौबा !!
या खुदा हम उन्हें देखें कि उनका देखना देखें !!

बेहद ख़ूबसूरत इस जग के सारे नज़ारे हो गए !!
जिस पल से सनम हम तुम्हारे हो गए !!

तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी !!
कुछ भी न था मेरे पास जिंदगीसे मुलाकात हो गयी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *