211+ Best New shayari In Hindi | आईना देखकर तसल्ली हुई हमें भी कोई जानता है

new year shayari in english

तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे !!
लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है !!

इज़हार-ए-इश्क़ हुआ उनसे !!
अरसे इंतज़ार के बाद !!
इंतज़ार ही मिला मुझे !!
इक़रार-ए-इश्क़ के बाद !!

साथ चलने के लिए साथी चाहिए !!
आंसू रोकने के लिये मुस्कान चाहिए !!
जिन्दा रहने के लिए जिन्दगी चाहिए और !!
जिन्दगी जीने के लिए आप चाहियें !!

कभी हसाता है ये प्यार !!
कभी रुलाता है ये प्यार !!
हर पल की याद याद है ये प्यार !!
चाहो या न चाहो पर आपके होने का !!
ध्यान रखना है ये प्यार !!

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो !!
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो !!
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो !!
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो !!

new couple shayari

कितने चेहरे हैं इस दुनिया में !!
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है !!
दुनिया को हम क्यों देखें
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है !!

ज़ब खामोश आँखों से बात होती है !!
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है !!
पता नहीं कब दिन कब रात होती है !!

दोस्तो आऔ बताऊ तुम्हें क्या होता हैं !!
इश़्क खुले आसमा तले एक कांटों भरा !!
बिस्तर होता हैंइश़्क घूट-घूट कर ही सही !!
पर इसी पर सोना होता हैं इश़्क !!

new year funny shayari

लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं !!
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं !!
आँखे मेरी पढ़ लो कभी !!
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं !!

एक बार करके एतबार लिख दो !!
कितना है मुझसे प्यार लिख दो !!
कटती नहीं यह जिंदगी अब तेरे बिन !!
कितना और करूं इंतजार लिख दो !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *