krishna photo shayari
कहीं कोई कहे छोड़ो,
ना सताओ मोरे कान्हा
मन ही मन प्रीत करे,
सब तुझसे सुन कान्हा
घर द्वार छोड़ दौड़ी, चली आयी भोली
सखियाँ,
सुध बुध खोयी ऐसे, सुन तेरी
प्यार भरी बतिया,
जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।
radha krishna shayari pic
सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ,
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जिस पर हो जाए,
भगवान को पाए, मौज उड़ाए,
सब सुख पाए,
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी,
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं,
अब तो आओ कृष्णा,
krishna radha shayari hindi
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी।
राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे, नाच नचावें,
।।जय श्री राधे कृष्णा,
राधा की चाहत है कृष्ण
उसके दिल की विरासत है कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है,
राधे कृष्ण राधे कृष्ण