Royal attitude shayari in hindi with images | हो सके तो दिलों में रहना सीखो गुरुर में तो हर कोई रहता है

Royal attitude shayari

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो लोग !!
मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों !!

भले नाम बड़ा नही है हमारा लेकिन फिर भी !!
आज तक हमने कभी काम छोटे नही किये !!

साथ बैठने की औकात नहीं थी उसकी !!
जिसको मैंने सर पर बिठा रखा था !!

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है !!
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही !!

royal attitude status in hindi

मेरी आँखों में वो नशा है जो सामने !!
वाले को उलझन में डाल देता है !!

पगले तेरा नसीब अच्छा है, कि तुझे मेरे !!
Status और DP देखने को मिल रहे है !!

हुनर सबका अलग होता है बस किसी का !!
छिप जाता है और किसीका छप जाता है !!

भले नाम बड़ा नही है हमारा लेकिन फिर भी !!
आज तक हमने कभी काम छोटे नही किय !!

वो आईना देख मुस्कुरा के बोली !!
बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला !!

बहुत देखा है ज़िन्दगी में समझदार बनकर !!
पर ख़ुशी हमेशा पागल बनकर ही मिली है !!

Intezar Shayari In Hindi With Images

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *