188+ Sadi Love Shayari In Hindi | शादी मुबारक शायरी

Sadi love shayari

Sadi love shayari : नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है, एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है, (Sadi love shayari) हम उम्मीद करते है, की ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे, इस रिश्ते को निभाने के लिए सब्र, त्याग, प्यार और विश्वास की जरूरत होती है, अगर आप किसी का हाथ थामते हैं, तो एक-दूसरे का साथ न छोड़ना और दुख-सुख में साथ निभाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसके अलावा, एक-दूसरे को खुश रखना भी आपकी जिम्मेदारी है,

marriage shayari

में तेरा नाम लेती हु शादी होने पर भी !!
तुजे पाने की आशा में कलेजा थाम लेती हु !!

मुझे पूछेगा कौन फिर होगी कैसे शादी !!
मरते हैं पिता जी कह – कह के हरामजादी !!

love sad shayari hindi

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !!
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !!

खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से !!
जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे !!

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे !!

sadi love shayari

एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !!
प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश !!

धूप में छांव बन जाना,अंधेरे में रोशनी बन जाना !!
बन जाना आज दूल्हे से पति भाभी के तुम दोस्त बन जाना !!

संस्कृति की सोलह संस्कारों में से एक है मंगल परिणय संस्कार !!
आपके शुभागमन और स्नेहाशीष से धन्य होगा हमारा परिवार !!

Sadi love shayari

ये रिस्ता करीब होता हे उपरवाले का करिश्मा हे !!
शादी उसी से होती हे जो जिनका नशीब होता हे !!

शतरंज के खेल जैसी हे मोहब्बत सिर्फ !!
एक गलत चाल और सीधे शादी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *