zindagi ka safar status
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन
अपने काबू में हर हालत रखना!
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का
बढ़ाते रहना कदम मत रुकना कभी
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का!
रहेंगे दर्द जिंदगी में तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा!
सफर से लौटने पर घरए कमरा बिस्तर तकिया सब
वही रहते हैं अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम!
इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये
बीत जाए पल भर में ये वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये!
ये खूबसूरत नज़ारे आँखों में कैद कर लो
इस से पहले की ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर लें।
एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम
जो दुरी खुद से हैए उसे खत्म करने के लिए!
सफर सफर बहुत हो गया काम काज
चलो दोस्तों चलते हैं!
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना गिरना
और घूमना फिरना लगा रहता है।
उठ के ऊपर अपनी आदतों से
शुरू करो एक नया सफ़रनामा!
वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता।
ज़िन्दगी एक सफर है यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है।
उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है जिसका साथी सफर है।
इसे पढ़े:- Facebook Shayari