311+ Best Safar Shayari in Hindi English with images downloading


safar ke maje lo shayari

ज़िन्दगी के सफ़र में सबको साथ लेकर चलते रहो !!
वरना ज़िन्दगी अफ़सोस से भरी रहेगी !!

कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं !!
कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है !!

फासलें तेरे सफर को और मुश्किल बनाएंगे नजदीकियों !!
से तेरी देखना हम मंजिले के और करीब जायेंगे !!


जब हमसफ़र अपना बेखबर हो जाते है तब !!
वो ज़िन्दगी में हमारे गमों का सफर लाता है !!

आगे सफर था और पीछे हमसफ़र था रुकते तो !!
सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता !!

हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं !!
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है !!


ज़ख्म कहां कहां से मिले हैं छोड़ इन !!
बातों को ज़िंदगी तू तो बता सफर और कितना बाकी है !!

मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर !!
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया !!

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर सफ़र सफ़र है !!
मिरा इंतिज़ार मत करना साहिल सहरी नैनीताली !!


मेरी तन्हाइयों को दूर कर मेरे प्यार के समंदर में कोई खो जाये !!
इस जिन्दगी के तनहा सफर में किसी अपने का मिलन हो जाये !!

सफ़र का मज़ा लेना है तो सामान कम रखिए !!
जिंदगी का मज़ा लेना है तो अरमान कम रखिए !!

जब भी सफर करो दिल से करो !!
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं !!

इसे पढ़े:- Gulzar Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *