safar ki shayari
एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है !!
परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है !!
एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम !!
जो दुरी खुद से है उसे खत्म करने के लिए !!
जिंदगी को यादगार बनाते चलिए !!
इसलिए सफर पर जरूर चलिए !!
कुछ सपने पूरे करने हैं कुछ मंजिलों से मिलना ह !!
अभी सफर शुरू हुआ है मुझे बहुत दूर तक चलना है !!
किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी को पैसों की प्यास है !!
पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है !!
सबसे बड़ा रोमांच जो आप कभी भी ले सकते हैं !!
वह है अपने सपनों का जीवन जीना !!
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर अनजाने ने !!
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं जो पढ़ाया सबक जमाने ने !!
हम ज़िंदगी से भागने के लिए सफ़र नहीं करते !!
बल्कि इसलिए करते हैं ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे !!
इंसान के यात्रा करने के !!
जुनून ने ही उसे चांद तक पहुंचा दिया !!
Safar shayari
सफर ए जिन्दगी का बस अब कट-सा रहा है !!
जिन हौसलों में जान बाकि थी अभी !!
वो भी लगता है अब थोड़ा-घट सा रहा है !!
जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही !!
की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही !!
जिंदगी की तरह ये वादियां भी कितनी
हसीन है आसमान नीला और जमीन रंगीन है..!
इसे पढ़े:- Happy Roop Chaturdashi