275+Best Safar shayari In Hindi | जिंदगी एक सफर है सुहाना शायरी हिंदी में

shayari safar ki

एक जहाज एक बंदरगाह में सुरक्षित है !!
लेकिन जहाज इसके लिए नहीं बनाए जाते हैं !!

मुझे सफ़र करना पसंद है !!
लेकिन पहुँच जाना नापसंद !!

बहुत हो गया काम काज, चलो दोस्तों गोआ चलते हैं !!
बहुत हो गया काम काज, चलो दोस्तों गोआ चलते हैं !!

यात्रा और स्थान परिवर्तन !!
मन में नए जोश का संचार करते हैं !!

हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं !!
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है !!

safar shayari

पर्यटक यह नहीं जानते कि वे कहाँ हैं !!
यात्रियों को नहीं पता कि वे कहाँ जा रहे हैं !!

यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं !!
जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैं !!

मैं अपने बैग पैक करने जा रहा हूँ !!
क्योंकि यह बड़ी बड़ी दुनिया मुझे बुला रही है !!

लंबी यात्रा पर निकला मुसाफिर !!
कई खास अनुभवों के साथ लौटता है !!

मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा !!
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा !!

325+Best Love Shayari In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *