shadi ki salgirah mubarak shayari
मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना !!
जब लेने आये तो बॉयफ्रेंड के साथ मत भगना !!
नसीब से शादी हो गई आपकी आज !!
अब से व्यस्त हो जाएगे आप नई खुशियों के साथ !!
सात जन्मों का बंधन है, इन्हें बनाए रखना !!
मस्त रहों, अपनें परिवार को खुश बनाए रखना !!
शादि मुबारक हो प्यारे दोस्त ये शादि तुम्हारि !!
लग्ता ऐसा जैसे यार अलग हो रहा हुमसे !!
मगर करे तो क्या सबको इसि राह चलना है !!
shadi mubarak shayari hindi
हो रहा है दो दिलों का मिलन, जैसे दो नदियों का संगम !!
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ, रब से बस यही है फ़रियाद !!
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!
shadi mubarak shayari
आज शादी है तुम्हारी, मिले फूलों से सजा घर आपको !!
सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी शादी मुबारक हो आपको !!
शादी होने पर भी मै तेरा नाम लेती हूँ !!
तुझे पाने की आशा में कलेजा थाम लेती हूँ !!
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह !!
हमसे ज्यादा करता है, शादी मुबारक हो !!
shadi ki mubarak baad shayari in hindi
सात फेरो के बंधन में थामा है एक !!
दूसरे का हाथ ऐसे ही जीवन में आप !!
दोनों देना एक दूसरे का साथ.शादी मुबारक हो !!
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है !!
सितारों की छांव में शादी का वरदान भेजा है !!
खुश रहो तुम जीवन भर यही दुआ है हमारी !!
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई !!