275+ Best Shayari For Bf In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के लिए स्पेशल शायरी

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है !!
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है !!

पसन्द बदल सकती है !!
लेकिन प्यार नहीं बदलता !!

आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने !!
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है !!
दुसरो को खुश करने में !!

बिन बात के ही रूठने की आदत है !!
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,आप खुश रहें !!
मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है !!

love shayari for bf

तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं !!
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता !!

साथ भीगें बारिश में अब यह मुमकिन नहीं !!
चलो भीगतें हैं यादों में, तुम कहीं हम कहीं !!

शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा !!
पर.. सारा मेरा ही होगा ये मालूम न था !!

इश्क़ में कहा कोई उसूल होता है !!
यार चाहे जैसा भी हो क़ुबूल होता है !!

मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है !!
मिले या ना मिले तू हर हाल में क़ुबूल है !!

छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ !!
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी !!

320+ Best Love Story Shayari In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *