shayari on father in hindi
जीवन पिता की मौजूदगी ऐसी होती है :-
जैसे दुनिया में सूरज की मौजूदगी होती है !!
पैसे हो या ना हो पिता को मना करते नहीं देखा है :-
मैंने इस दुनिया में पिता से अमीर इंसान नहीं देखा है !!
जब मेरे पिता खुश होते है तो ऐसा लगता है !!
मानो मेरी पूरी दुनिया खुश होती है!!
ये बात बहुत पहले समझ गया था मैं !!
पिता से बढ़कर कोई नहीं इस दुनिया में !!
father shayari
पिता मेरी ताकत !!
पिता मेरा साहस !!
पिता सम्मान और !!
पिता मेरा एहसास !!
मैं अपने पिता के नाम से जाना जाता हूँ !!
इससे बड़ी दौलत मेरे लिए और क्या होगी!!
सपनों को पूरा करने का तरीका और !!
ज़रिया दोनों मेरे पापा ने बताया है !!
*I Love my papa
कोई चाहे कुछ भी कहे !!
लेकिन ये बात पक्की होती है !!
की पिता की डाट में भी !!
बेटे की तरक्की होती है !!
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
मेरी सबसे बड़ी पहचान हो तुम
अगर माँ जमीन हे तो पापा मेरे लिए
पूरा आसमान हे !!
बड़े नसीब वाले होते है वो
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
उनकी सारी जिंद पूरी हो जाती है
क्योकि उनके साथ पिता होते है!!