321 + Best shayari on father in hindi | पापा के लिए शायरी

fathers day shayari in hindi from daughter

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास !!
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी !!
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास !!

पिता वह आसमां है !!
जिनका साया दुख में भी छाया देता है !!
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है !!
जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है !!
और सफल होने पर भी !!

जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस !!
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता !!
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा !!
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं !!

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं !!
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं !!
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं !!

पिता वह कुम्हार हैं !!
जो अपनी डांट से ठोक – पीटकर !!
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है !!

जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा !!
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा !!
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा !!
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर !!
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार !!
वह हैं मेरे पापा !!

जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में !!
अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं !!
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर !!
शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा !!

अपने पिता को करता हूं शत-शत ” प्रणाम” !!
जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर !!
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति !!
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर !!
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश !!

जब आप साथ में थे तो !!
ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता था !!
लेकिन जबसे आपका साथ छूटा हैं !!
ज़िन्दगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता है !!

हर डाट मे प्यार जो रहता था !!
वो याद बहुत अब आता है !!
हर बिता लम्हा अब तो बस !!
आँखों मे आंसू लता है !!

Best New Quotes About Life In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *