Sorry Shayari in hindi
हो सकता है तो लौट आना किसी !!
बहाने से कोई बहुत उदास है तेरे जाने से !!
ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली !!
किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली !!
जो ज़िम्मेदारी समझता है वो !!
हर किसी को माफ़ कर देता है !!
माफ़ करना मुझे मैं तुम्हारे जैसा नहीं !!
जो मैं हूँ उसे समझना तुम्हारे बस का नहीं !!
जाने क्यों खो चुके हैं तुझमे तेरे हल्के से !!
मुंह बनाने पे तुझसे माफ़ी माँग लेता हूँ !!
Sorry yaar
तुम कुछ भी बोलो पर बोलो यूं खामोश मत रहा करो !!
मुझसे तुम्हारी खामोशी बर्दाश्त नहीं होती !!
sorry shayari in hindi
Sorry Yaar
मेरी वजह से तुम्हारा दिल दुखा !!
Plzzz मुझे माफ कर दो !!
माफ़ करने के लिए बड़ा दिल होना !!
बहुत जरुरी होता है !!
इस दुनियां में सब जरुरी है !!
माफ़ी भी और माफ़ करना भी !!
दुश्मनी तब तक खत्म नहीं होती जब !!
तक हम एक दूसरे से माफ़ी नहीं मांग !!