heart touching sad lines in hindi
इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके,
मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते है,
उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं,
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी,
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी है,
very sad shayari in hindi for love with image
सांस लेने से तेरी याद आती है,
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है,
लिपट लिपट के कह रही है ये वो चन्द,
आखिरी शामें,अलविदा कहने से पहले,
मुझे एक बार गले से लगा लो,
heart touching sad status in hindi
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है,
आज किसी ने मुझसे पूछ ही लिया,
जुबां बहुत मीठी है ज़ख़्म गहरा तो नही,
अब भी ताज़ा है ज़ख़्म सीने में,
बिन तेरे क्या रखा है जीने में,
हम तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को,
वरना देर कितनी लगती है ज़हर पीने मे,
very sad shayari in hindi for love with image
कुछ इस तरह पढे गए हम,
जैसे पुराना अखबार थे,
कुछ इस तरह छूट गए हम,
जैसे गणित का सवाल थे,
अपनों के दिये गम,
कह भी नहीं पाते, सह भी नहीं पाते,