670+ Best Very sad shayari in hindi with images for english |सैड शायरी, गम भरी शायरी, दुख भरी शायरी

full sad shayari

जो दिखता हो! वही सच हो जरूरी नहीं हैं,
कभी कभी शांत चेहरे के पीछे,
दर्द भी छुपा होता है,

आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे,
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे,
नाराज़ न होना मेरी शरारतों से ए मेरे दोस्त,
ये वो पल है जो कल बहुत याद आएंगे,

very sad shayari in hindi for love with image

लोग मेरे आशियाने की तारीफ़ किया करते हैं,
हम उसी तारीफ़-ए-आशियाँ में घुट,
घुट के जीया करते है,

वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी,

ये किस मकाम पर जिंदगी,
मुझको लेके आ गयीं,
ना बस खुशी पे है जहाँ,
ना गम पे इख़्तियार है,

very very sad shayari in hindi

मेरी उदासी मुझसे रोज़ मिलने आती हैं,
मुस्कुराकर हर बार उसे रूखसत
कर देता हूँ,

तुम मूड में नहीं थे तो क्यू बनाया मुझे रब,
मिट्टी दुबारा गुथो और फिर से बनाओ मुझे,

ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत,

very sad shayari in hindi for love with image

औकात नहीं थी ज़माने में,
जो मेरी कीमत लगा सके,
कम्बख़्त इश्क में क्या गिरे,
मुफ्त में नीलाम हो गये,

सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं,

दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था,
अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था,
लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम,
घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *