670+ Best Very sad shayari in hindi with images for english |सैड शायरी, गम भरी शायरी, दुख भरी शायरी

very sad shayari

अपना बनाकर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे,
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई,

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं,

जिस फूल की परवरिश हम ने,
अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबु के काबिल हुआ,
तो औरो के लिए महकने लगा,

very sad shayari urdu

भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम,
जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी,
मेरी फिक्र मत करना,

वक़्त पर सीखो,
अपने प्यार की कदर करना,
लोग वापस नहीं आते,
एक बार चले जाने के बाद,

चेहरे अजनबी हो जाये तो,
कोई बात नही, लेकिन,
रवैये अजनबी हो जाये तो,
बड़ी तकलीफ होती है,

full sad shayari in hindi

कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हे ना हम भुला सकते हैं,
और ना ही किसी को बता सकते है,

पहले जब तुम याद आते थे,
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी,
अब जब तुम याद आते हो तो,
आंसू आ जाते है,

मै मर भी जाऊँ तो उसे खबर,
भी ना होने देना दोस्तो,
बहुत व्यस्त शख्स है वो कही
उसका वक़्त बर्बाद न हो जाये,

तरसेगा जब तेरा दिल,
मुझसे मिलने को,
तब हम तेरे ख्यालों में तो क्या,
इस दुनिया में भी नही होंग,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *