whatsapp ganpati shayari
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी एक अदा के सामने !!
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने !!
मोबाइल से मैंने अपना व्हाट्सऐप ही हटा दिया है !!
ऑनलाइन न आकर तुमने बहुत सता लिया है !!
दुनिया के लिए शायद तुम ष्एक इंसान हो !!
पर किसी इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो !!
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते !!
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं !!
whatsapp sad shayari
ज़िन्दगी भी उन्हीं को रुलाती है !!
जिनके पास आंसू पोछने वाला कोई नहीं होता !!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना !!
जैसे सदियो से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !!
बचपन में अंधेरे से डर लगता था !!
आज उसी अंधेरे में शुकुन मिलता है !!
इस तरह से लोग रूठ गये मुझसे !!
जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नहीं !!
तेरी याद मुझे सोने नहीं देती और तेरी !!
मोहब्बत किसी और का होने नहीं देती !!
काश ज़िन्दगी मैं ऐसा भी कोई होता जो !!
बिना कहे दिल की बात समझ लेता !!