whatsapp gandhi jayanti shayari
तेरी बेवफाई मोहब्बत की एक मिसाल होगी !!
जब भी होगी फिर से मोहब्बत तुमसे !?
तो वह भी कमाल होगी !!
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की !!
के अब तो महफिल में भी !!
अकेलापन महसूस होता है !!
अकेले जीना सीख जाता है इंसान !!
जब उसे पता लग जाता है की !!
अब साथ देने वाला कोई नहीं है !!
whatsapp shayari attitude
अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ !!
ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए !!
दोरत सभझो या ढूश्मन !!
पर निभाने वाला कोई खास चाहिए !!
पांचवी फ़ेल भी लॉयर बन गया !!
हर कोई क्रिकेट अंपायर बन गया !!
संसद सा माहौल कर दिया !!
Whatsapp ने कमाल कर दिया !!
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं !!
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हंसाती है !!
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना !!
क्योंकि अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती हैं !!
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया !!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया !!
थक के जब सितारों से पनाह ली !!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया !!
attitude whatsapp shayari
अकेली रात बोलती बहुत है !!
लेकिन सुन वही सकता है !!
जो खुद भी अकेला हो !!
खफा नहीं किसी से बस् !!
अब अंदाज़ बदल लिया है !!
कुछ लोग जो अब तुक खास थे !!
उन्हें आम कर दिया है !!
क्या गिला करें उन बातों से !!
क्या शिक़वा करें उन रातों से !!
कहें भला किसकी खता इसे !!
हम कोई खेल गया फिर से जज़बातों से !!