sad shayari whatsapp status
अकेले छोड़ जाते हैं वह लोग जिन्हें हम !!
जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी समझते हैं !!
किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो !!
कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए !!
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नही !!
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही !!
जिन्हें पता होता हैं की अकेलापन क्या होता हैं !!
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं !!
रिश्तों के दलदल से कैसे निकलेंगे !!
जब हर साज़िश के पीछे आपके अपने निकलेंगे !!
shayari whatsapp dp
इश्क में लोग अक्सर इसलिए बर्बाद हो जाते है !!
क्योंकि ये दिल बात नहीं मानता और ये इश्क हार नहीं मानता !!
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब !!
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है !!
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है !!
उन्हें कैसे समझाऊँ की एक खुवाब अधुरा है मेरा !!
क्या बात है बड़े चुपचाप से बैठे हो !!
कोई बात दिल पे लगी है या कही दिल लगा बैठे हो !!
इस दुनिया में अकेले चलना सीख लो !!
आज जो तुम्हारे साथ है क्या पता कल तुम्हारे साथ ना हो !!