matlabi duniya shayari in hindi
मुझे घमंड था की !!
मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में !!
बाद में पता चला की सब चाहते है !!
अपनी ज़रूरत के लिए !!
अगर हमसे मिलना हो तो !!
ज़्यादा गहरे पानी मे आना !!
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी !!
किनारे पर नहीं मिला करते !!
मै जानता था !!
तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा !!
पर ध्यान रखना एक दिन तुझे !!
वक़्त के कदमो मे आना ही पड़ेगा !!
best Matlabi Shayari
सुना है दौलत वालों की उनके घमंड से !!
महफिलें सुनी सुनी रह जाती है !!
एक बार घमंड दूर करके तो देखो जनाब !!
फिर देखना वही सुनी सुनी महफिलें कैसे भर जाती है !!
जब घमंड इंसान के सिर पे चढ़ जाता है !!
तब इंसान कुछ देख नहीं पाता है !!
और जब घमंड चूर-चूर होता है !!
तो हर रिश्ता उस इंसान से दूर होता है !!